250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर टीकू तलसानिया को नहीं मिल रहा काम, अपना दर्द किया बयां

By: RajeshM Fri, 13 Oct 2023 10:36:30

250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर टीकू तलसानिया को नहीं मिल रहा काम, अपना दर्द किया बयां

टीकू तलसानिया एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। टीवी की दुनिया से करिअर शुरू करने वाले टीकू ने सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है। टीकू ने ज्यादातर रोल कॉमेडियन के निभाए हैं। उनकी भाव-भंगिमाएं और बोलने का स्टाइल उन्हें विशेष बनाती है। 69 साल के टीकू 35 साल के करिअर में कई सीरियल और 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि खूब नाम कमाने के बावजूद आज टीकू को काम नहीं मिल रहा है।

टीकू ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया। टीकू ने कहा कि मैं इन दिनों आंशिक रूप से बेरोजगार हूं। बॉलीवुड फिल्मों का वो दौर चला गया जब फॉर्मूला फिल्में बना करती थीं। दो गाने, थोड़ा डांस और थोड़ी कहानी के फॉर्मूले को बनाकर फिल्म हो जाती थी लेकिन अब बॉलीवुड अलग दौर में पहुंच गया है। अब फिल्में कहानी के आधार पर बनाई जाती हैं। अगर आप कहानी के किसी अहम किरदार को नहीं निभाते हैं तो काम मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मुझे बेसब्री से काम मिलने का इंतजार है। हालांकि मैं घर पर बेकार नहीं बैठा, बल्कि हरसंभव तरीके से काम पाने की कोशिश कर रहा हूं, चाहे इसके लिए ऑडिशन देने पड़े या एजेंट के जरिए या मेकर्ल को फीलर्स भेजकर। मेरे पास एक एजेंट है, एक टीम है जो स्क्रिप्ट और नाटकों की तलाश में है। उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया और अगर मुझे ऑडिशन के लिए जाना पड़ा तो मैं ऑडिशन के लिए जाऊंगा।

tiku talsania,actor tiku talsania,tiku tv serials,tiku films,tiku acting,tiku audition,comedian tiku talsania

टीकू ने साल 1984 में सीरियल 'ये जो है जिंदगी' से शुरू की थी एक्टिंग की पारी

टीकू ने आगे कहा कि समय के साथ चीजें बदल गई हैं, लेकिन धैर्य रखने की जरूरत है। मैं लोगों के मुझे कॉल करने का इंतजार कर रहा हूं। इसके अलावा मैं यह महसूस करा रहा हूं कि मैं एक एक्टर हूं जो काम की तलाश में है। इसलिए अगर कोई सूटेबल रोल है तो मैं उसे करना पसंद करूंगा। हमारा नजरिया इसी तरह का है। टीकू हाल ही में गुजराती भाषा की फिल्म का प्रमोशन करते दिखे थे।

बता दें कि टीकू ने साल 1984 में टीवी पर प्रसारित सीरियल 'ये जो है जिंदगी' के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 'प्यार के दो बोल' साल 1986 में आई। टीकू को हम हैं राही प्यार के (1993), अंदाज अपना अपना (1994), कुली नंबर 1 (1995), राजा हिंदुस्तानी (1996), जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998) जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। टीकू को आखिरी बार पिछले साल रोहित शेट्टी की ‘कॉमेडी सर्कस’ मूवी में देखा गया था। टीकू की बेटी शिखा तलसानिया भी एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।

ये भी पढ़े :

# मैं दो मैच डेंगू में खेला और कैंसर के दौरान विश्व कप, तू रेडी हो, उठ तैयार हो जा, गिल को लेकर युवराज ने दिया बड़ा बयान

# World Cup 2023: अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, शुभमन गिल भी जुड़े, नेट प्रेक्टिस करते आए नजर

# World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिकॉक ने खेली सबसे बड़ी पारी, लगाया वनडे करियर का 19वां शतक

# मोदी सरकार ने गंगाजल पर लगाया टैक्स, खड़गे सहित अन्य नेताओं ने किया ट्वीट, CBIC ने दिया जवाब

# रवीना टंडन के साथ फिर से काम करने पर बोले अक्षय कुमार, एक कमरे में रहते थे ‘खिलाड़ी’ के परिवार के 24 लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com